भागलपुर, अक्टूबर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र में मतदान केंद्रों का सत्यापन कार्य तेज़ी से जारी है। इसी क्रम में विभिन्न बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों के द्वारा मौके पर जाकर आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है। गुरुवार को केआरके स्कूल के प्राचार्य एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने पंजाबी मोहल्ला स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ भवन के बूथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने पोलिंग एजेंटों के बैठने की व्यवस्था, दंडाधिकारी के लिए निर्धारित स्थान, वाहनों की संख्या, मतदान सामग्रियों के लाने-ले जाने की सुविधा, बिजली, पानी, शौचालय और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप जैसी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिय...