भागलपुर, नवम्बर 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बाजार समिति स्थित संत जॉन्स स्कूल परिसर में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आयोजित इस समारोह में बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में नृत्य, गीत, नाटक सहित कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद बच्चों ने मिलकर केक काटा और आपस में वितरण किया गया, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर राजेश शर्मा, प्रधानाचार्या वियोगीता शर्मा, विद्यालय प्रभारी नवीन कुमार सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। शिक्षकों में बिनोद कुमार , दिलीप, विकास,प्रियांशु सोनू, महेश,सुरेन्द्र, गौरव,पियुष, वी.के. राय, शिक्षिका लक्ष्मी...