भागलपुर, अक्टूबर 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में दुर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाला पारंपरिक मेला इस बार लगातार हो रही बारिश से फीका पड़ गया। नवमी और दशमी के दिन दोपहर से रुक-रुककर हो रही बारिश ने न केवल श्रद्धालुओं की आवा-जाही पर असर डाला बल्कि मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों की कमाई पर भी गहरा संकट खड़ा कर दिया। हालांकि दशमी की संध्या 6 बजे के बाद बारिश थमने से थोड़ी रौनक लौटी और लोग मंदिरों एवं मेलों में पहुंचे, लेकिन दिनभर की मायूसी ने दुकानदारों को बड़ा नुकसान पहुंचाया। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा ने लखीसराय शहर और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। दुर्गा पूजा जैसे बड़े धार्मिक अवसर पर लोग परिवार समेत मेले में घूमने और खरीदारी करने आते हैं। लेकिन बारिश के कारण मंदिर प्रांगणों और मेलों में श्र...