भागलपुर, अगस्त 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बड़हिया प्रखंड प्रमुख इंदु देवी ने बुधवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र को आवेदन सौंपकर प्रखंड में बाढ़ आपदा से प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इन प्रस्तावों के आधार पर उन्होंने जिला आपदा पदाधिकारी को कार्रवाई करने का आग्रह किया। बैठक में पारित प्रस्ताव संख्या-1 के अनुसार, प्रखंड के सभी पंचायत और नगर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग की गई। प्रस्ताव संख्या-2 में कहा गया कि राहत सामग्री वितरण जिला द्वारा प्रखंड आपदा अनुश्रवण समिति की जानकारी के बिना कराए जाने से कई प्रभावित लोग वंचित रह जा रहे हैं। इसलिए वितरण वार्ड सदस्य, पंचायत समित...