भागलपुर, अगस्त 25 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत शाबिकपुर पंचायत और अम्हारा पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को बाढ़ राहत मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सदर प्रखंड मुख्यालय के सामने ग्रामीणों ने सुबह से ही सड़क पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जाम के कारण मुख्य मार्ग पर लंबी कतार में वाहन फंसे रहे और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही जम के कारण वाहनों की लंबी कटारे लग गई है।ग्रामीणों का आरोप है कि बीते दिनों आई बाढ़ से उनकी फसलें बर्बाद हो गईं, घरों को भारी नुकसान पहुंचा और कई लोग बेघर हो गए, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की राहत या मुआवजा नहीं दिया गया है। महिलाओं ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते हुए कहा कि कई बार प्रखंड कार्यालय जाकर अधिकारियो...