सुपौल, अगस्त 12 -- लखुसराय, हिंदुस्तान संवाददाता। बड़हिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में मंगलवार की सुबह 75 वर्षीय विंदा देवी की बाढ़ के जमा पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, विंदा देवी सुबह शौच के लिए घर से निकली थीं, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, तभी गांव वालों ने घर से कुछ दूरी पर एक गड्ढे में उनकी लाश होने की सूचना दी। विंदा देवी मूल रूप से शेखपुरा जिले के घाटकुशुम्भा थाना क्षेत्र के बाऊंघाट की निवासी थीं। वह बाढ़ की परेशानियों से बचने के लिए सोमवार को अपनी बहन के घर पहाड़पुर आई थीं। घटना की सूचना मिलते ही बड़हिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लखीसराय भेज दिया।इस हादसे से परिजन सदमे में हैं और उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की ह...