भागलपुर, नवम्बर 13 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत इंदुपुर स्थित विमल सिंह लाइन होटल के समीप गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान स्थानीय थानाक्षेत्र के ही हृदनबीघा निवासी स्व सच्चिदानंद सिंह के 50 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई। जानकारी अनुसार सुजीत कुमार बड़हिया बाजार में कपड़े की दुकान चलाते हैं। रोजाना की तरह वे गुरुवार की सुबह साइकिल से अपने दुकान खोलने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान विमल सिंह लाइन होटल के पास किसी अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल बड़हिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए...