भागलपुर, नवम्बर 9 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि । बेतिया खेल भवन में बीते 3 नवंबर को आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय (एसजीएफआई) जूडो ओपन ट्रायल प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल बड़हिया के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लखीसराय जिले को तीन पदक दिलाए। प्रतियोगिता में राज्यभर के सरकारी, निजी एवं पंजीकृत विद्यालयों के लगभग ढाई सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। लखीसराय जिला की ओर से भाग ले रहे डीपीएस स्कूल बड़हिया के छात्र ऋषभ कुमार, शिवम कुमार और रंजन कुमार ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आठवीं कक्षा के छात्र ऋषभ कुमार ने प्लस 55 किलोग्राम ओपन वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल, तो वहीं शिवम कुमार ने 45 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। इसके साथ ही कक्षा दसवीं के छात्र रंजन कुमार ने 73 किलोग्राम वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पद...