भागलपुर, अगस्त 24 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक बाजार स्थित शरमा रामगढ़ चौक मुख सड़क के किनारे बनी नाली से निकलने वाली बदबू से राहगीर और दुकानदार परेशान है। इस नाली की निकासी नहीं रहने से तथा पिछले कई सालों से साफ-सफाई भी नहीं होने से नाली गंदगी से पटी हुई है। जहाँ नालियों में गंदा पानी सड़ने से दिन भर दूर-दूर तक दुर्गंध फैल रही है जिस कारण राहगीर सहित स्थानीय दुकानदार परेशान है। दुकानदार विनय कुमार ने बताया की नाली से दुर्गंध फैलने से दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। दुर्गंध के कारण ग्राहक भी दुकानों पर नहीं आते हैं। जबकि नाली निकासी एवं सफाई करवाने की मांग कई बार पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि से भी की गई लेकिन प्रशासन द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार द्वारा स्वच्छता अभि...