भागलपुर, नवम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी लखीसराय फिल्म महोत्सव 03 से 05 दिसम्बर तक होगी इसे लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रसन्नता जाहिर की। लखीसराय के दौरे पर आए डिप्टी सीएम ने फिल्म महोत्सव के पोस्टर जारी करते हुए कहा कि यह फिल्म महोत्सव लखीसराय ही नहीं बल्कि बिहार के सिनेमाई परिदृश्य में एक सराहनीय पहल है। इस महोत्सव में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम द्वारा उपलब्ध भारतीय पैनोरमा की फिल्में, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त फीचर और नॉन-फीचर फिल्में, तथा फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड, मुंबई द्वारा सम्मानित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर असोसिएशन मुंबई ने इस महोत्सव में सहयोग किया है। हम उन्हें बधाई देते हैं। महोत्सव में प्रदर्शित होने वाल...