भागलपुर, अगस्त 20 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि। जिले के किउल थाना अंतर्गत लाखोचक गांव में सोमवार की देर रात कुछ शरारती तत्वों ने एक ग्रामीण के घर के सामने जमकर उपद्रव किया। मिली जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने गाली-गलौज करते हुए ग्रामीण को जान से मारने की धमकी दी और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना किउल थाना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही किउल थाना की पुलिस सक्रिय हुई और मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपितों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ल...