भागलपुर, अक्टूबर 12 -- रामगढ़ चौक। लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना की पुलिस ने रविवार की अहले सुबह को एक फरार शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाअध्यक्ष इलू उपाध्याय के नेतृत्व में एएसआई धर्मेंद्र कुमार के सहयोग से सावन खैरमा गांव में छापेमारी कर फरार शराब कारोबारी विजय चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना पर दो दिन पूर्व उक्त गांव में शराब बिक्री के विरुद्ध छापेमारी की गई थी जिस दौरान आरोपी के घर से 2 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया था। परंतु पुलिस वाहन को देख आरोपी भागने में सफल रहा जिसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...