भागलपुर, फरवरी 13 -- लखीसराय। शहर के नया बाजार गोपाल भंडार गली के पास स्थित श्री दुर्गेश्वरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण से हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा नगर भवन करते हुए अष्ट घाटी पोखर पहुंची जहां से जल भरकर पुणे गोपाल भंडार गली स्थित श्री दुर्गेश्वरी मंदिर पहुंचा। इस दौरान कन्याओं और श्रद्धालु भक्तों ने हर्षपूर्वक योगदान रहा। महिलाओं ने मां दुर्गे और भगवान हनुमान का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे हाथी घोड़े और डीजे के साथ भाभी शोभा यात्रा अलग ही बयां कर रही थी। सभी माहौल भक्ति में बने हुए था। मंदिर के संस्थापक ने कहा कि *भगवान हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। 14 फरवरी को माता दुर्गा की वार्षगाठ का शुभारंभ प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।...