भागलपुर, अप्रैल 6 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद बड़हिया के वार्ड संख्या 16 निवासी सह टालक्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरपुर के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार राम का शनिवार की देर शाम निधन हो गया। जानकारी अनुसार पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें बड़हिया से पटना रेफर किया गया था। जहां के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज बीते पांच दिनों से चल रहा था। जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनके किडनी एवं गॉलब्लैडर में रही समस्याएं उभर कर सामने आई थी। प्रमोद राम के हुए असामयिक निधन से उनके स्वजन परिजन और शिक्षक समाज में शोक का माहौल है। स्वयं के पीछे विधवा पत्नी एवं दो पुत्रो को छोड़ गए प्रमोद राम के पार्थिव शरीर को पटना से बड़हिया उनके पैतृक आवास पर लाया गया। जिनके अंतिम दर्शन को लेकर काफी संख्या...