भागलपुर, अक्टूबर 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न प्रखंडों में मवेशियों के बीच लंपी स्किन डिज़ीज का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इस बीमारी के कारण लगातार मवेशियों की मौत हो रही है, जिससे पशुपालकों में चिंता और निराशा का माहौल है। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन आजीविका का प्रमुख साधन होने के कारण इस रोग ने आर्थिक संकट भी खड़ा कर दिया है। ग्राम निवासी एवं पशुपालक राकेश कुमार, मुन्ना कुमार, संतोष कुमार, विकाश कुमार ने बताया कि उनके गांव समेत आसपास के कई इलाकों में दर्जनों मवेशी इस बीमारी की चपेट में आकर मर चुके हैं। उन्होंने बताया कि "पशुपालन विभाग की लापरवाही के कारण टीकाकरण समय पर नहीं हो पा रहा है। सरकार की ओर से वैक्सीन भेजी जाती है, परंतु जमीनी स्तर पर उसका असर दिखाई नहीं देता।" ग्रामीणों ने विभाग पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप...