भागलपुर, नवम्बर 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित दोनों विधानसभा क्षेत्रों लखीसराय व सूर्यगढ़ा की मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। मतगणना शुरू होने से पहले दोनों विधानसभा के पर्यवेक्षकों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान कई संवेदनशील बिंदुओं पर गोपनीय समीक्षा की गई ताकि मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका न रहे। एसपी अजय कुमार ने बताया कि मतगणना केंद्र और उसके आसपास सुरक्षा की दृष्टि से 500 से अधिक केंद्रीय पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कहीं भी जुलूस निकाला जाता है या मतगणना के दौरान कोई अनुशासनहीनता दिखती है, तो उस...