अररिया, सितम्बर 23 -- दुर्गा पूजा को लेकर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू, डीएम ने जारी किया रूट मैप लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 के अवसर पर लखीसराय जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष योजना तैयार की है। डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में भीड़ और संभावित जाम की स्थिति से निपटने हेतु रूट मैप जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार, पूजा के दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लागू रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जमुई मोड़ से मुख्य बाजार की ओर किसी भी चारपहिया, छोटी या बड़ी गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार, बाईपास स्थित मंडल कारा मोड़ से परिया पोखर, जमुई मोड़ और बाजार की ओर जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी। इसके अतिरिक्त, पच...