भागलपुर, अक्टूबर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में लगातार पहल की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने वीरुपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न चेकपोस्टों और बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियों का जायजा लिया तथा बूथों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने चेकपोस्टों पर तैनात पुलिस बल को सघन वाहन जांच, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या गड़बड़ी फ...