भागलपुर, अगस्त 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव और अपराध की संभावनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लखीसराय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार तीसरे दिन आज लखीसराय पुलिस के द्वारा हथियार पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि हलसी थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी रूदल ताँती को तीन देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का मकसद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना और इलाके में दहशत फैलाना था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार की रात गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रूदल ताँती अवैध हथियार अपने घर में छुपाकर रखा है और वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार के नेतृत्व म...