अररिया, सितम्बर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस बल के जवानों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस केंद्र, लखीसराय में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष सत्र में बिहार योग विद्यालय, मुंगेर से आए प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणरत सिपाहियों को योग की विभिन्न क्रियाओं और आसनों का अभ्यास कराया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों ने जवानों को नियमित योगाभ्यास के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग से न केवल शरीर को तंदुरुस्ती मिलती है, बल्कि मानसिक एकाग्रता, धैर्य और आत्मबल भी बढ़ता है, जो पुलिसकर्मियों के कठिन और तनावपूर्ण ड्यूटी समय में बेहद सहायक होता है। प्रशिक्षकों ने सिपाहियों को प्राणायाम, ध्यान, सूर्य नमस्कार तथा विभिन्न योग...