अररिया, अक्टूबर 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार को पुलिस केंद्र में "लाइन डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम अजीत कुमार चौहान की उपस्थिति में सिपाहियों एवं प्रशिक्षु सिपाहियों की परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परेड प्वाइंट, सलामी परेड, ड्रिल तथा अनुशासन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। डीएसपी चौहान ने सिपाहियों को शारीरिक दक्षता, समय की पाबंदी, वर्दी की शालीनता और कर्तव्यनिष्ठा पर विशेष बल देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की मजबूती एवं जनता के बीच विश्वास कायम रखना हर सिपाही का दायित्व है। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षणरत जवानों को विधि-व्यवस्था संधारण, साइबर अपराध की रोकथाम और आधुनिक पुलिसिंग के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। निरीक्ष...