भागलपुर, नवम्बर 9 -- बड़हिया। प्रखंड के डुमरी गांव में रविवार को सेवानिवृत्त एलआईसी कर्मी मणिभूषण सिंह के आवास पर श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत माहौल में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। यह आयोजन उनकी पत्नी स्वर्गीय मीणा कुमारी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत स्व मीणा कुमारी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। उपस्थित जनों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद स्वजन एवं प्रबुद्धजनों द्वारा सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ संपन्न हुआ, जिससे पूरे परिसर में धार्मिक वातावरण व्याप्त हो गया। इस अवसर पर अरुण सिंह, गोपाल कुमार, सुरेंद्र सिंह, जेपी सिंह, जिक्षा सिंह, चिंटू कुमार, बल्लम सिंह, रोशनी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम ...