भागलपुर, अक्टूबर 4 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि शनिवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र डीआरसीसी में प्रधानमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो प्रमुख योजनाओं, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के आंशिक संशोधन व विस्तार की घोषणा की। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीआरसीसी महिसोना स्थित सभागार में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और अधिकारी उपस्थित रहे। इस योजना के तहत अब छात्रों को चार लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण प्रदान किया जाएगा। पूर्व में दो लाख रुपये तक के ऋण को 60 मासिक किस्तों (5 वर्ष) में चुकाने की सुविधा थी, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तें 7 वर्ष कर दिया गया है। वहीं, दो लाख रुपये से ऊपर की ऋण राशि के लिए किस्त ...