भागलपुर, दिसम्बर 4 -- चानन, निज संवाददाता। मलिया पंचायत के तितायचक गांव में पारिवारिक विवाद से तंग आकर महिला ने फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार की दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची चानन पुलिस तो परिजन ने इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज करते हुए शव को पोस्टमार्टम नहीं कराने दी। आस पास के लोगों ने आत्महत्या की वजह गृह क्लेश बताया है। जानकारी के मुताबिक तितायचक निवासी पप्पु कुमार पासवान के 30 वर्षीय पत्नी चांदनी देवी गुरुवार की दोपहर में कुट्टी ढो रही थी, तभी पति पत्नी में मामूली विवाद हो गया। इसी क्रम में पत्नी ने घर में जाकर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। पप्पु की पत्नी पिछले कुछ दिनों से डिप्रेषन में चल रही थी। सूचना के बाद चानन थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई पूजा कुमारी, एएसआई मनोज कुमार, राजे...