भागलपुर, अगस्त 24 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के बसगढ़ा गांव के प्राइमरी विद्यालय के सामने बरसाती पानी के जमाव से विद्यार्थियों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी स्कूल जाने वाले प्रवेश के रास्ते पर भी जमा है। किसी प्रकार से छोटे बच्चे पानी से होकर विद्यालय पहुंचते हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी बहुत परेशानी होती है। पानी का जमाव बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने जल-जमाव को हटाने की मांग की है। अधिक पानी के जमाव से विद्यालय में पानी जा सकता है।पानी के गंदा होने से बीमारियों और मच्छरों के बढ़ने की संभावना है। वेलनेस सेंटर को ध्यान देने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...