भागलपुर, अक्टूबर 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित रानी सती मंदिर में गुरुवार को आरएसएस के मुंगेर विभाग सेवा प्रमुख राजेश कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुंगेर विभाग के अंतर्गत आने वाले मुंगेर लखीसराय एवं जमुई के परी पर्यावरण मित्र शामिल हुए। गोष्ठी का संचालन पर्यावरण जिला संयोजक उदय कुमार रजक ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक सह पर्यावरण प्रांत संयोजक रामबिलास शाण्डिल्य ने बताया कि पर्यावरण 5 " ज" से बना है। 1= ज से जल, 2= ज से जमीन, 3= ज से जंगल,4 = ज से जानवर और 5= ज से जन मानव। यदि संसार में जल, जमीन, जंगल, जानवर सुरक्षित है तब ही जन या मानव सुरक्षित है। अतः पर्यावरण संरक्षण से ही मानव जीवन बचेगा। पर्याव...