भागलपुर, अक्टूबर 29 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में माणिकपुर थाना क्षेत्र के गरीब नगर गांव के एक ग्रामीण स्व. युगल महतो के पुत्र शैलेंद्र महतो 58 वर्ष की बुधवार की सुबह में करीब 6 बजे कुछ लोगों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब शैलेंद्र महतो मुंडन संस्कार के लिए अपने घर से कूछ दूरी पर रह रहे नाई को बुलाने गया था। परिजनों ने बताया कि नाई का घर घटना के आरोपी लालधन महतो के घर के पास ही है। लोगों ने बताया कि जब वह नाई को लाने गए तभी लालधन महतो कुछ लोगों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। ताबड़तोड़ चाकू के प्रहार से शैलेंद्र महतों के पेट, छाती, गले सहित शरीर के कई स्थानों पर गहरा जख्म हुआ। सूचना मिलने पर पहुंचे घरवालों ने उसे गंभीर हालत में सीएचसी ले गए ...