भागलपुर, अक्टूबर 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। हलसी थानाक्षेत्र के सिलवे गांव में एक अजीब मामला सामने आया, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक महिला ने अपने पति के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन जांच के दौरान मामला पूरी तरह उलट गया। पुलिस ने इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह मामला एक सुनियोजित साजिश का था, जिसमें पति, पत्नी और उसके पुत्र ने मिलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। मामला हलसी थाना कांड दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता शारदा देवी ने अपने पति उमेश यादव, पिता स्व. दुखी यादव, निवासी सिलवे, थाना हलसी, के अपहरण की शिकायत की थी। मामला गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पु...