अररिया, जनवरी 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला अंतर्गत नोनगढ़ गांव के समीप खनन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध खनन/परिवहन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि नोनगढ़ के आसपास क्षेत्र से बिना अनुमति बालू अथवा अन्य खनिजों का अवैध रूप से खनन कर परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर विभागीय टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित स्थान पर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर को खनिज सामग्री के साथ पकड़ा गया, जिसके पास वैध कागजात नहीं पाए गए।खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए ट्रैक्टर को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत अ...