भागलपुर, अक्टूबर 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के समाहरणालय परिसर का नजारा इन दिनों पूरी तरह बदलता नजर आ रहा है। डीएम मिथिलेश मिश्र की पहल पर मुख्य द्वार से लेकर अनुमंडल कार्यालय के पीछे तक की दीवारों पर रंग-बिरंगी पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर इस बार नारी सशक्तीकरण और मतदाता जागरूकता को केंद्र में रखकर आकर्षक भित्तिचित्र (म्यूरल आर्ट) तैयार किए जा रहे हैं। कलाकारों की एक टीम दिन-रात युद्धस्तर पर इस कार्य को पूरा करने में जुटी है। दीवारों पर महिलाओं के आत्मविश्वास, शिक्षा, नेतृत्व और समानता को दर्शाने वाले दृश्य उकेरे जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मतदान को लेकर "पहले मतदान, फिर जलपान" जैसे संदेशों के साथ लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि समाहरणाल...