भागलपुर, नवम्बर 28 -- कजरा। थाना क्षेत्र के लगभग अस्सी फीसदी लोगों के आय का स्रोत कृषि एवं पशुपालन है। कई परिवार ऐसे हैं जिनके परिवारों का लालन-पालन पशुओं द्वारा प्राप्त दूध एवं अन्य सामग्रियों पर निर्भर करता है। पशुओं में सामान्य रूप से गलघोंंटू, भजहा,खुरपका,मुंहपका आदि रोग फैलते हैं। लेकिन इतने बड़े एरिया में फैले कजरा क्षेत्र के पशुपालकों के लिए एक भी पशु अस्पताल नहीं होने के कारण इनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पशु पालकों का कहना है कि थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पशुओं के लिए नियमित रूप से टीकाकरण अभियान नहीं चलाए जाने के कारण पशु काल के गाल में समा रहे हैं और लाखों रुपए की क्षति हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...