भागलपुर, अक्टूबर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लोकआस्था के महापर्व छठ की शुरुआत शनिवार को कदुआ भात (नहाय-खाय) के साथ हो जाएगी। सूर्योपासना के इस पर्व की पवित्रता और नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु महिलाओं ने आज से ही घरों में पूजा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहरों में कद्दू भात का प्रसाद बनाने को लेकर शुक्रवार को कद्दू की जमकर बिक्री हो रही है। शहर के विद्यापीठ चौक से लेकर जमुई मोड़ तक कई जगहों पर कद्दू के सब्जी की दुकान लगी हुई है जहां लोग कद्दू का मोल-भाव करते व खरीदारी करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही आरवा चावल, चना का दाल की खरीदारी की जा रही है। शहर से लेकर गांव तक छठ का पारंपरिक रंग चढ़ने लगा है। घरों में विशेष रूप से साफ-सफाई का कार्य चल रहा है, वहीं छठव्रती महिलाएं गेहूं धोकर धूप में सुखाने और पीसने की तैयारी में जुट गई हैं। सुबह स...