भागलपुर, मार्च 4 -- मेदनीचौकी, एक संवाददाता। सोमवार को मेदनीचौकी थाना के झपानी गांव समीप किऊल नदी में स्नान करने के दौरान एक 26 वर्षीय मजदूर डूब गया। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी मुंगेर जिला मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। क्योंकि घटनास्थल (किऊल नदी) मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत आता है। मेदनीचौकी पुलिस स्थानीय लोगों के माध्यम से नाव से खोजबीन शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी अनुसार जमुई जिला के मल्लेपुर गांव निवासी गिरधारी मांझी का पुत्र पैरू मांझी (26) मेदनी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत झपानी गांव स्थित नदी के पास एसडीजे चिमनी भट्टा पर ईंट पारन का कार्य करते थे।इसी बीच काम करने के बाद पैरू मांझी दो दोस्तों के साथ नदी स्नान करने चला गया।नदी में बने जुगाड़ पुल के पास स्नान कर रहा था, जहां पानी का वहाव ते...