अररिया, नवम्बर 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि मंगलवार को जिला परिसर स्थित मंत्रणा सभागार में नशा मुक्ति दिवस का आयोजन नशा मुक्त भारत खुशहाल भारत के तहत नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ पर नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध शपथ समारोह किया गया। इस अवसर पर जिले के अधिकारियों, कर्मियों एवं आमजनों को नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए कहा कि नशा आज समाज की जड़ें कमजोर कर रहा है। इससे न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य और भविष्य प्रभावित होता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ता है। इस चुनौती का सामना करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है।डीएम ने कहा कि नशा मुक्ति सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की पहल है। हमें अपने आसपास के लोगों को नशे क...