लखीसराय, जनवरी 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आस्था और श्रद्धा का प्रतिक अशोक धाम एक जनवरी 2026 यानि नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ से भरा रहा। सुबह से ही श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक को लेकर मंदिर में जमा होने लगे। जिले के प्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर में अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर "हर हर महादेव" के जयघोष से गूंजता रहा और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सुबह होते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर के बाहर लगनी शुरू हो गई थीं। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती चली गई। मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1:42 बजे तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि एवं मंगल कामना की। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं के साथ-साथ युवकों में...