लखीसराय, जनवरी 1 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। सूर्योदय के साथ ही प्रारम्भित हुए केलेंडर नव वर्ष के मद्देनजर गुरुवार को बड़हिया विराजित विख्यात शक्तिपीठ मां बाला त्रिपुरसुन्दरी जगदम्बा मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मौसम के अनुकूल रहे ठंढ़ और कुहासे के बीच भी जय मां जगदम्बे और जय माता दी के जयघोष बीच हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्घालुओं ने माता के दर्शन पूजन किये तथा मन्नतें मांगी। विशेष अवसर को ध्यान में रखकर मां के दरबार को फूलों की सजावट से आकर्षक रूप दिया गया था। व्यवस्थित तैयारियों के तहत अलग-अलग पंक्तियों में खड़े महिला व पुरुष श्रद्धालु बारी-बारी से मंदिर में प्रवेश कर दर्शन से अभिभूत हुए। स्थानीय समेत अन्य जिलों में पदस्थापित पदाधिकारियों द्वारा भी जगदम्बा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया गया। सुब...