भागलपुर, सितम्बर 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना और प्रथम पूजा-अर्चना के साथ जिले भर में धूमधाम से हुआ। प्रातः काल से ही घर-घर और मंदिरों में कलश स्थापना कर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की आराधना शुरू की। पूरे शहर का माहौल मां के जयकारों से गूंज उठा। शहर के प्रमुख पूजा समितियों-संयुक्त समिति बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर, छोटी दुर्गा महारानी मंदिर, पुरानी बाजार, श्री शिव दुर्गा मंदिर, थाना चौक, श्री महावीर दुर्गा मंदिर, विद्यापीठ चौक, दुर्गा मंदिर, नया बाजार पंजाबी मोहल्ला, काली मंदिर, मां मनोकामना दुर्गा मंदिर, हसनपुर, श्री बाल विकास दुर्गा पूजा समिति, गौपाल भंडार गली, मां काली दुर्गा पूजा समिति, अस्पताल गली, काली पूजा समिति पचना रोड, श्री नवयुवक दुर्गा पूजा समिति कवैया रोड तथा नगर...