अररिया, नवम्बर 18 -- कजरा, एक संवाददाता। अक्टूबर महीने में हुई बारिश से खेत तैयार हुए, लेकिन अब धूप से मिट्टी सूख रही है और अब किसान मक्का की बुवाई शुरू कर सकते हैं। किसान सलाहकार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ऑफ-सीजन में मक्का की भारी मांग रहती है, जिससे अच्छा मुनाफा मिलता है। प्रति एकड़ 6-8 किलो बीज, दो बार यूरिया छिड़काव और हाइब्रिड वैरायटी से 18-24 क्विंटल तक उत्पादन आसानी से मिलता है। धूप लगने के बाद धीरे-धीरे मिट्टी सूख रही है और किसानों के द्वारा जुताई करने के बाद बुवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। नवंबर के महीने में किसान गेहूं,चना, मसूर से लेकर सब्जियां और मसाले तक की खेती करते हैं, लेकिन किसान नवंबर के महीने में अभी मक्का की बुवाई कर सकते हैं और इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि अब 12 महीनों तक ताजा भुट्टा की डिमांड रहती है, ...