भागलपुर, नवम्बर 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के गौरव और शहीदों की स्मृति को समर्पित शहीद स्थल इन दिनों अंधेरे में डूबा हुआ है। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की पहल पर इस स्थल को युद्धस्तर पर आकर्षक तरीके से सजाया-संवारा गया था। लाइटिंग, वायरिंग और नए बल्ब लगाकर इसे बेहद सुंदर रूप दिया गया था, जिससे रात में इसकी भव्यता और भी निखरकर सामने आती थी। लेकिन विगत 15 दिनों से यहां की लाइटिंग पूरी तरह बंद है, जिससे पूरा शहीद स्थल अंधेरे में डूबा रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण लाइटिंग व्यवस्था ठप हो गई है और समय रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। शहीद स्थल जैसे सम्मानित जगह पर अंधकार होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द लाइटिंग व्यवस्था बहाल की जाए, ताकि शहीदों की याद मे...