भागलपुर, सितम्बर 3 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाउन थाना के समीप स्थित नेशनल हुड मेकर और शिव दुर्गा हार्डवेयर की दुकानों में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे दोनों दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में करीब 1 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिन के समय लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा और तुरंत स्थानीय थाना एवं अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दोनों दुकानों में रखा पंखा, रैक, हार्डवेयर सामग्री सहित कई जरूरी सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुका था। दुकानदार सुरेंद्र कुमार ने दमकल में लिखित आवेदन देकर बताया कि उन्हें आशंका है कि बिजली वायरिं...