भागलपुर, दिसम्बर 7 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि बिहार गृह रक्षा वाहिनी संघ का 79वां स्थापना दिवस पुरानी पुलिस लाइन परिसर स्थित प्रशिक्षण कार्यालय में बड़े ही उत्साह और गरिमापूर्ण माहौल में मनाया गया। सुबह से ही समारोह स्थल पर होमगार्ड जवानों और अधिकारियों की उपस्थिति से माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। सबसे पहले प्रभात फेरी निकाली गई जो प्रशिक्षण में आए महिला जवानों के द्वारा जय जवान जय किसान जय विज्ञान के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत निरीक्षक सह प्रशिक्षण प्रभारी राजीव कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन कर की गई। झंडा फहराते ही जवानों ने अनुशासन और सम्मान का परिचय देते हुए उसे सलामी दी, जिससे पूरा परिसर गौरव और देशभक्ति के रंग में रंग उठा। समारोह में संघ के नेता संजय दुबे ने संगठन की मजबूती और अधिकारों की रक्षा को लेकर एकजुट...