अररिया, दिसम्बर 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सात निश्चय योजना अंतर्गत चल रही युवा शक्ति कार्यक्रमों की प्रगति का सत्यापन एवं निगरानी तेज करने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पहल शुरू की है। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र लखीसराय द्वारा तीन प्रमुख योजनाओं, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता तथा कुशल युवा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार और लाभुकों तक सीधा पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विस्तृत कार्ययोजना जारी की गई है। सरकार के निर्देशानुसार डीआरसीसी की टीम ग्रामीण स्तर पर गहन जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके तहत जिले के सभी प्रखंडों, बड़हिया, चानन, पिपरिया, रामगढ़, लखीसराय, सूर्यगढ़ा और हलसी के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 2 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक परामर्श शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान योग्य छात्...