भागलपुर, फरवरी 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि।शहर के नया बाजार वार्ड नंबर 26 स्थित गोपाल भंडार गली में श्री श्री 108 मां दुर्गेश्वरी दुर्गा मंदिर से शुक्रवार को दो दिवसीय अनुष्ठान का समापन हवन पूजन से किया गया। मंदिर प्रांगण से सौकडो महिला के द्वारा लगातार रामधूनी किया गई , जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। डीजे की धुनों पर महिला हाथें में भगवान राम, मां दुर्गा व हुनमान का ध्वज लिए जयकारा लगाते हुए राम नाम का जयकारा लगाते रही। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की विधिवत समापन मंदिर परिसर में हुई, जहां पंडित मोहन पांडेय और हर्ष पांडेय के नेतृत्व में पूजन कार्य उपरांत माँ दुर्गा और भगवान हनुमान की आरती की गई। यजमान चंदन साव और प्रमोद कुमार के साथ उनकी धर्मपत्नी ने अनुष्ठान की विधियां संपन्न कराई। कार्यक्रम उपरांत मंदिर में नव कन्या पूजन किया ग...