अररिया, नवम्बर 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत लखीसराय जिला प्रशासन की ओर से मतदान कर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। गांधी मैदान में मतदान सामग्री वितरण के दौरान कर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने "पे एंड यूज" प्रणाली के तहत भोजन और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की है। स्थल पर "दीदी की रसोई" का स्टॉल लगाया गया है, जहां परंपरागत भोजन के साथ-साथ समोसा, मिठाई एवं अन्य नाश्ते के सामान उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त सुधा डेयरी का स्टॉल भी लगाया गया है, जहां कर्मियों को ठंडा दूध, दही और पेयजल की सुविधा दी जा रही है। मुख्य द्वार के पास सभी स्टॉल और दुकानों को कतारबद्ध एवं सुव्यवस्थित तरीके से ल...