अररिया, सितम्बर 23 -- मेला के दौरान वनवे व्यवस्था लागू करने का लिया गया निर्णय लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा से पहले आमजनों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन और रेलवे विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्र की पहल पर रेलवे के द्वारा किऊल से पूल पार कर आने के बाद निचे सड़क पर आने के लिए सीढ़ी का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि प्लेटफॉर्म निर्माण और घेरा बंदी कार्य के दौरान ठेकेदार ने पुल से नीचे उतरने वाली सीढ़ी को तोड़कर लोगों के आवागमन को अवरुद्ध कर दिया था। इसके कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। मजबूरी में राहगीर जान जोखिम में डालकर असुरक्षित रास्तों से आवाजाही कर रहे थे। विशेषकर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सब...