भागलपुर, सितम्बर 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन और जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले में व्यापक तैयारी की जा रही है। संभावित उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अब तक 1107 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं, सदर और कवेया थाना क्षेत्र में 330 लोगों पर कार्रवाई का प्रस्ताव लिया गया है। एसडीएम प्रभाकर कुमार ने बताया कि जिले में दुर्गा पूजा को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। असामाजिक तत्वों को पहले ही चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। कई व्यक्तियों से बंधपत्र भरवाया गया है, ताकि पर्व के दौरान वे किसी प्रका...