भागलपुर, सितम्बर 29 -- - पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से की गई अपील लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से डीएम मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की शुरुआत बाजार समिति से की गई, जो विद्यापीठ चौक तक निकाली गई। इस दौरान पुलिस बल पूरी सख्ती और अनुशासन के साथ आगे बढ़ते हुए शांति और सौहार्द्र का संदेश देता रहा। फ्लैग मार्च की दूसरी कड़ी पचना रोड से छोटी दुर्गा स्थान तक पैदल मार्च के रूप में निकाली गई। यहां से पुलिस बल ने छोटी दरगाह और बड़ी दरगाह क्षेत्र में भी मार्च करते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि दुर्गा पूजा शांति व सुरक्षा के माहौल में संपन्न कराई जाएगी। इस दौरान पुलिस का काफिला सायरन बजाते...