भागलपुर, सितम्बर 21 -- लखीसराय। दुर्गापूजा-2025 को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल लखीसराय की ओर से सुरक्षा और सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यपालक अभियंता सुमित सौरभ ने सभी कनीय अभियंताओं को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण करें और वहां के अध्यक्ष एवं सचिव को बिजली कनेक्शन लेने हेतु फार्म उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना विधिवत कनेक्शन लिए कोई भी पूजा पंडाल बिजली का उपयोग नहीं करेगा। यदि कोई पंडाल कनेक्शन लेने से बचता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निर्देश में कहा गया है कि सभी पूजा पंडालों को विद्युत आपूर्ति केवल निर्धारित सर्विस कनेक्शन चार्ज के अनुसार दी जाए। साथ ही इंडियन इलेक्ट्रिसिटी रूल्स, मानकों का पालन करते हुए न्यूनतम वर्टिकल एवं होरिजॉन्ट...