भागलपुर, नवम्बर 27 -- कजरा, एक संवाददाता। साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर जल्द ही शुरू होने वाला है। हिंदू धर्म के अनुसार यह महीना काफी विशेष माना जाता है, क्योंकि इसमें कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ते हैं और ग्रहों की स्थिति में बदलाव भी देखने को मिलता है। आचार्य संजय पाठक ने बताया कि दिसंबर का महीना मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि से शुरू हो रहा है। इसी तिथि के साथ इस महीने की शुरुआत मोक्षदा एकादशी के रूप में हो रही है। मोक्षदा एकादशी को विशेष रूप से मोक्ष और आध्यात्मिक उन्नति की प्राप्ति के लिए पवित्र माना जाता है। इस दिन का पालन और व्रत करने से पापों से मुक्ति और जीवन में शांति तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस माह मोक्षदा एकादशी, सफला एकादशी मार्गशीर्ष पूर्णिमा, खरमास, कालाष्टमी, पुत्रदा एकादशी, पौष अमावस्या आदि...