भागलपुर, अक्टूबर 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुरानी बाजार स्थित छोटी मां दुर्गा स्थान परिसर में महानवमी के अवसर पर शुक्रवार को भव्य कन्या पूजन का आयोजन किया गया। श्री श्री 108 श्री जगतजननी दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत 11 ब्राह्मणों के शंखध्वनि और बनारस से आए विद्वान आचार्य केशव शास्त्री के मंत्रोच्चारण से हुई। यजमान अभिनंदन कुमार, रोशन कुमार पांडे, विनय पांडे, रवि शंकर पाण्डेय, गणेश कुमार मिश्रा एवं अन्य ने मिलकर मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत साक्षात नौ देवियों का बाल स्वरूप रूपी कन्याओं को एक समान पोशाक व लहंगा चुनरी धारण कर आसन पर विराजमान कराया गया। माता की चौकी पर चांदी की थाली, कटोरी, चम्मच व गिलास में भोग अर्पित किया गया। भोग में शुद्ध घी क...